चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
राजमहल : तालझारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महाराजपुर नयाटोला में छापेमारी कर मोटरसाइकिल सहित एक चोर को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी मंगलवार को राजमहल थाना में प्रेस वार्ता कर डीएसपी अनुदीप सिंह ने दी. श्री सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि महाराजपुर में चोरी की […]
राजमहल : तालझारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महाराजपुर नयाटोला में छापेमारी कर मोटरसाइकिल सहित एक चोर को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी मंगलवार को राजमहल थाना में प्रेस वार्ता कर डीएसपी अनुदीप सिंह ने दी. श्री सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि महाराजपुर में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक घूम रहा है.
जिसके आधार पर थाना प्रभारी प्रयाग दास के नेतृत्व में टीम गठित कर महाराजपुर के नयाटोला में बीते सोमवार की रात्रि को छापेमारी कर एक सफेद रंग के अपाची मोटरसाइकिल के साथ विशाल महतो नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में विशाल ने चोरी के मोटरसाइकिल होने की बात स्वीकारी है. गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है. मौके पर तालझारी थाना प्रभारी प्रयाग दास, राजमहल थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआइ रासबिहारी यादव, एएसआइ विजय सिंह, प्रधान हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे.