14 अक्तूबर को दवा व्यवसायी करेंगे हड़ताल, जिले के सभी 300 दुकानें रहेगी बंद
साहिबगंज : आगामी 14 अक्टूबर को जिले के सभी केमिस्ट व ड्रगिस्ट की दुकानें बंद रहेंगी. यह बातें साहिबगंज जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार ने बुधवार को शहर के चौक बाजार स्थित अमख धर्मशाला में आहूत दुकानदारों के संग बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऑनलाइन दवा व्यवसाय को […]
साहिबगंज : आगामी 14 अक्टूबर को जिले के सभी केमिस्ट व ड्रगिस्ट की दुकानें बंद रहेंगी. यह बातें साहिबगंज जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार ने बुधवार को शहर के चौक बाजार स्थित अमख धर्मशाला में आहूत दुकानदारों के संग बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऑनलाइन दवा व्यवसाय को नियमित करने हेतु कानून में किये गये परिवर्तन का संस्था पुरजोर विरोध करती है. मेडिकल व्यवसाय ने पूरे भारतपूर्व में एक करोड़ से भी अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया है.
जिससे लगभग 4 से 5 करोड़ परिजन अपना जीवन यापन कर रहे हैं. साहिबगंज, मंडरो व बोरियो प्रखंड के दवा व्यवसायी को संबोधित करते हुए कहा कि कम गुणवत्ता वाले एवं मिस ब्रांडेड दवाएं विक्रय करते पाये गये हैं. तब भी कार्रवाई नहीं हुई है. सचिव अनुप सिंह चौहान ने कहा कि अन्य प्रखंडों की बैठक रविवार को बरहरवा में होगी. कहा, आसेलटामिवर के पर्चे पर ऑनलाइन द्वारा लेवल बदल कर टेलकम पाउडर एवं एसीटोमीनोफिन को भेज दिया गया. जिसमें 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
वहीं भारत जैसे विकासशील देश में ऑनलाइन दवा की उपलब्धता न केवल तेजधारी हथियार का कार्य करेगा अपितु जनता के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालेगा. जिसे लेकर जिले के सभी 300 दुकानें बंद रहेगी. वहीं लोगों को जागरूक करने के लिये प्रचार-प्रसार करने का भी निर्णय पोस्टर के माध्यम से लिया गया. अवसर पर अशवनी भगत, मो मुश्ताक अहमद, हाशिम परवेज, प्रदीप अग्रवाल, प्रवीण झा, दिलीप कुमार, गौरव रामेश्वर, राजा नसीर, सुबीर सरकार, पप्पू केजरीवाल सहित दर्जनों दुकानदार उपस्थित थे.