कलयुगी बेटे ने मां को पीट कर किया जख्मी

राजमहल : राजमहल थाना क्षेत्र के नयाबाजार में शनिवार को बेटे को जुआ खेलने के लिए मना करना मां को महंगा पड़ा. बेटे ने मां को पीट–पीट कर घायल कर दिया. घायल झरोखिया बेवा (50)को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसका पुत्र बबलू महतो जुआ खेल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 2:02 AM

राजमहल : राजमहल थाना क्षेत्र के नयाबाजार में शनिवार को बेटे को जुआ खेलने के लिए मना करना मां को महंगा पड़ा. बेटे ने मां को पीटपीट कर घायल कर दिया. घायल झरोखिया बेवा (50)को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसका पुत्र बबलू महतो जुआ खेल रहा था.

उसे जुआ खेलने से मना किया, तो वह क्रोधीत हो गया तथा उसने अपनी पत्नी चंदना देवी के साथ मिल कर झारोखिया की पिटाई कर दी, जिसमें वह घायल हो गयी. इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है.