अगलगी में छह घर जलकर राख
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा दियारा तथा उत्तर पलासगाछी पंचायत से सटे कादिरटोला गांव में बीती रात्रि आग लग जाने से छह घर राख हो गये. जिसमें उत्तर पलासगाछी पंचायत के अफसर शेख, जुबा बेवा तथा रामेना बीबी एवं पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के नजर शेख, जयद अली तथा ऐजु शेख का […]
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा दियारा तथा उत्तर पलासगाछी पंचायत से सटे कादिरटोला गांव में बीती रात्रि आग लग जाने से छह घर राख हो गये. जिसमें उत्तर पलासगाछी पंचायत के अफसर शेख, जुबा बेवा तथा रामेना बीबी एवं पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के नजर शेख, जयद अली तथा ऐजु शेख का घर हैं अफसर शेख अपने मवेशियों को मच्छर से बचाने के लिये अलाव जलाया था.
क्रम में चिंगारी से आग लग गयी. आग नग छह घरों को अपनी चपेट में ले ली. इस घटना में अफसर शेख की एक बकरी जलकर मर गयी व नजर शेख की एक गाय झुलस गयी. मामले की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने अंचलकर्मी को आवश्यक राहत सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया.
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज: उधवा . राधागनगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज निवासी सायरा बीवी ने अपने पति मैयद शेख के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.