नवंबर से शुरू होगा ओवर ब्रिज का निर्माण

साहिबगंज : रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य नवंबर माह में शुरू होगा. यह बातेें मालदा रेल मंडल के डीआरएम राजेश अरगल ने गुरुवार शाम स्टेशन परिसर का निरीक्षण के दाैरान कही. उन्होंने कहा कि रेल दोहरीकरण कार्य लगभग पूरा होने के कगार पर है. जल्द ही रेल यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी. महाराजपुर, सकरीगली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 8:31 AM
साहिबगंज : रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य नवंबर माह में शुरू होगा. यह बातेें मालदा रेल मंडल के डीआरएम राजेश अरगल ने गुरुवार शाम स्टेशन परिसर का निरीक्षण के दाैरान कही. उन्होंने कहा कि रेल दोहरीकरण कार्य लगभग पूरा होने के कगार पर है. जल्द ही रेल यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी. महाराजपुर, सकरीगली में कार्य तेजी से किया जा रहा है.
इस दाैरान डीआरएम श्री अरगल ने स्टेशन परिसर पर साफ सफाई का भी जायजा लिया अौर कहा स्टेशन की लाइट बोर्ड का निर्माण अविलंब किया जायेगा. अगर कोई बैंक एटीएम लगाना चाहती है तो उनके लिये स्थान उपलब्ध करायेंगे. रेलवे परिसर में फब्बारा लगाया जायेगा. उन्होंने क्रू बुकिंग घास मार्केट, स्टेशन प्रांगण, प्लेटफॉर्म , स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, बुकिंग, पार्सल, आरएमएस क्षेत्र का जायजा लिया.
इस अवसर पर सीनियर डोम कुमार नवीन चंद्रा, डीएन कोड शैलेष कुमार, डीएम टू राजीव रंजन, मालदा के सहायक कमाडेंट एसी सिन्हा, एईएन, स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह, सीआइटी विजय कुमार, आरपीएफ के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिन्हा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version