profilePicture

त्याग व बलिदान का प्रतीक है बकरीद

कोटालपोखर : झामुमो के पाकुड़ विधायक अकील अख्तर के श्रीकुंड स्थित आवास पर ईद–उल–अजहा के मौके पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें साहिबगंज एसपी अवध बिहारी राम, एसडीओ पाकुड़ विधानंद शर्मा पंकज व एसडीओ राजमहल विधान चंद्र चौधरी सहित पाकुड़ व साहिबगंज जिले के दर्जन भर पदाधिकारियों ने समारोह में हिस्सा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 4:47 AM

कोटालपोखर : झामुमो के पाकुड़ विधायक अकील अख्तर के श्रीकुंड स्थित आवास पर ईदउलअजहा के मौके पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें साहिबगंज एसपी अवध बिहारी राम, एसडीओ पाकुड़ विधानंद शर्मा पंकज एसडीओ राजमहल विधान चंद्र चौधरी सहित पाकुड़ साहिबगंज जिले के दर्जन भर पदाधिकारियों ने समारोह में हिस्सा लिया. विधायक श्री अख्तर ने आगंतुकों को गले लगाकर ईद की बधाई दी.

साथ ही उन्होंने बताया कि ईदउलअजहा मुसलिम भाईयों के लिये बड़ा ही महत्वपूर्ण त्योहार है. त्याग बलिदान के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला इस पर्व में लोग नयेनये कपड़े पहन कर स्थानीय ईदगाह मसजिदों में सामूहिक रूप से नमाज अता करते हैं.

इस दिन गिलेशिकवे दुर कर सबको गले लगाना चाहिए. समारोह के बाद श्री अख्तर ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्या को लेकर विचार विमर्श किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहरवा बिनोद राम, बरहरवा थाना प्रभारी टीएन शर्मा, ोटालपोखर थाना प्रभारी अशोक कुमार, रांगा थाना प्रभारी नारद पासवान, झामुमो के युवा नेता मो मुशब्बर, विधायक प्रतिनिधि मौलाना बुरहान, मास्टर अमीन, प्रखंड उपाध्यक्ष विजय साह, प्रो अशोक यादव, विनय भगत, काली साह आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version