जिले में डेंगू व डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर सहित अन्य इलाकों से लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. इसका नजारा नगर पर्षद क्षेत्र में देखा जा सकता है. शहर के कई मुहल्लों में कचरे का ढेर लगा हुआ है. इससे उठ रही बदबू रोगों को पनपने में सहायक हो रही है. कचरे के कारण मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है. बावजूद इसके सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
साहिबगंज : शहर के साथ मिर्जाचौकी क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन नगर पर्षद इससे लोगों को निजात नहीं दिला पाया. वहीं केवल फौगिंग मशीन से मच्छर निरोधी दवा का छिड़काव के नाम पर नगर पर्षद 35 हजार व स्वास्थ्य विभाग ने हजारों रुपये खर्च कर चुके हैं.
इसके बावजूद वार्डो में मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हुआ है. बता दें कि शहर में सात लोग व मिर्जाचौकी में अभी तक 82 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं.