साहिबगंज : ऑनलाइन दवा व्यवसाय को नियमित करने के लिये कानून में किये गये परिवर्तन के मामले को लेकर 14 अक्तूबर को जिले के सभी केमिस्ट व ड्रगिस्ट के दुकानदार अपनी-अपनी दुकाने बंद रखेंगे.
सोमवार सुबह 11 बजे साहिबगंज जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन कुमार, सचिव अनुप सिंह, उप सचिव प्रदीप अग्रवाल, हासिम परवेज, कोषाध्यक्ष रतन अग्रवाल के शिष्टमंडल ने इस बंद से संबंधित सूचना का आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव को दिया. इसमें बताया गया कि 14 अक्तूबर को जिले की सभी 300 दवा दुकानें बंद रखी जायेंगी.