डीसी को अपनी समस्याएं सुनायेंगे विस्थापित परिवार
साहिबगंज : शहर के केलाबाड़ी धंगडसी में बुधवार को रेलवे डीएमयू शेड निर्माण होने से विस्थापित परिवारों ने बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कमिटि में सचिव गुड्डू पासवान, सहायक सचिव रीना देवी, सभापति आहिल्या देवी, उप सभापति सखी पासवान, सुनिता मरांडी को मनोनित किया गया. […]
साहिबगंज : शहर के केलाबाड़ी धंगडसी में बुधवार को रेलवे डीएमयू शेड निर्माण होने से विस्थापित परिवारों ने बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.
कमिटि में सचिव गुड्डू पासवान, सहायक सचिव रीना देवी, सभापति आहिल्या देवी, उप सभापति सखी पासवान, सुनिता मरांडी को मनोनित किया गया. साथ ही निर्णय लिया कि चयनित कमेटी का प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिलकर अपनी समस्याआें को रखेंगे. मालदा डीआरएम से मिलकर विस्थापित परिवार को बसाने व पुनर्वास के लिये प्रति परिवार को 50 हजार रुपये क्षतिपूर्ति देने की मांग भी करने का निर्णय लिया.
बैैठक में सीपीआइएम के राज्य सचिव मंडल के सदस्य मो इकबाल, सीपीआइएम लोकल कमेटी के सचिव श्याम सुंदर पोद्दार, जयंत पासवान, गुड़िया देवी, रीना देवी, गुड्डू पासवान, सारो मोसोमात, सखी पासवान, लक्ष्मण राय सहित दर्जनों विस्थापित परिवार के सदस्य थे.