कई विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम

उधवा : एक ओर बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से जहां सरकार नित नयी योजनाएं चल रही है वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में मध्याह्न भोजन में अनियमितता की बात सामने आ रही है. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नासघाट में बुधवार को मेनू के आधार पर चावल-दाल सब्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:20 AM
उधवा : एक ओर बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से जहां सरकार नित नयी योजनाएं चल रही है वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में मध्याह्न भोजन में अनियमितता की बात सामने आ रही है.
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नासघाट में बुधवार को मेनू के आधार पर चावल-दाल सब्जी के साथ अंडा तथा फल भी देना था. लेकिन बच्चों को सिर्फ चावल व सब्जी दिया गया. संयोजिका अनारस बीवी अनुपस्थित थीं. उनकी अनुपस्थिति में उनके पति द्वारा भोजन बनवाया जा रहा था. विद्यालय के सचिव अमजद हुसैन ने बताया कि अंडा तथा फल दिया जाता है. लेकिन आज ला नहीं सके.
वहीं प्राथमिक विद्यालय सरफराजगंज में बच्चों को दिये गये भोजन में अंडा तो था लेकिन दाल, सब्जी में अत्यधिक पानी मिलाया गया था. वहीं इस संबंध में विद्यालय के सचिव सौमित्र कुमार दास ने कहा कि सब्जी ठीक दिया गया है. परंतु दाल थोड़ा ज्यादा गल गया है. अध्यक्ष प्रकाश कुमार मंडल ने बताया कि ये काम स्कूल के सचिव ही देखते हैं.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीधर, कॉलोनी नंबर तीन में बुधवार को मात्र तीन छात्र सुमन सरकार, पंकज सरकार तथा पीयूष सरकार उपस्थित थे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीतेन विश्वास व रसोइया गीता बावली, चाइना मलिक अनुपस्थित थे. विद्यालय में उपस्थित केवल एक पारा शिक्षक गौरंग चंद्र विश्वास ने बताया कि विद्यालय में लगभग 46 बच्चों का नामांकन है. लेकिन आज तीन बच्चे ही आये हैं. वहीं राजकीय मध्य विद्यालय श्रीधर काशीमनिपुर में भी यही हाल देखा गया. विद्यालय में वर्ग एक से 8 तक पढ़ाई की सुविधा है. लेकिन केवल तीन ही शिक्षक हैं. ऐसे में आठ वर्गों की पढ़ाई कैसे संभव है. इसका अंदाजा लगा पाना सहज है.

Next Article

Exit mobile version