पदाधिकारियों ने किया गुमानी नदी के कटाव का निरीक्षण
कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड केगुमानी नदी के कटाव क्षेत्र महेश घाटी, रहमतपुर, वीरादपुर, फतेहपुर, दरियापुर, कागजोल, श्रीकुंड आदि गांवों का निरीक्षण बुधवार को जल संसाधन विभाग के जांच पदाधिकारी दीपेंद्र सिंह चंदेल ने किया. श्री चंदेल ने बताया कि कटाव के बाद त्रिस्तरीय रिपोर्ट तैयार की जाती है. सरकार की योजना समीक्षा समिति के बजट […]
कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड केगुमानी नदी के कटाव क्षेत्र महेश घाटी, रहमतपुर, वीरादपुर, फतेहपुर, दरियापुर, कागजोल, श्रीकुंड आदि गांवों का निरीक्षण बुधवार को जल संसाधन विभाग के जांच पदाधिकारी दीपेंद्र सिंह चंदेल ने किया. श्री चंदेल ने बताया कि कटाव के बाद त्रिस्तरीय रिपोर्ट तैयार की जाती है.
सरकार की योजना समीक्षा समिति के बजट के अनुरूप प्राक्कलन तैयार कर कार्य शुरू किया जाता है. गुमानी नदी में कटाव में करोड़ों रुपये की लागत आने का अनुमान है. मौके पर विभाग के कृष्ण मुरारी प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि मास्टर अमीन, मौलाना बुरहा, युवा नेता मो मुशब्बर, मोजामेल हक, प्रदीप साह सहित अन्य लोग मौजूद थे.