समय पर नहीं मिल रहा रसोई गैस

साहिबगंज : रसोई गैस उपभोक्ता संघ की बैठक महेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें दीपावली व छठ पर्व के दौरान भी गैस आपूर्ति में वितरक द्वारा मनमानी बरते जाने की शिकायत डीसी से करने का निर्णय लिया गया. उपभोक्ताओं ने कहा कि एलपीजी के गाइड लाइन के अनुसार उपभोक्ता के 21 दिनों के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 4:10 AM

साहिबगंज : रसोई गैस उपभोक्ता संघ की बैठक महेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें दीपावली छठ पर्व के दौरान भी गैस आपूर्ति में वितरक द्वारा मनमानी बरते जाने की शिकायत डीसी से करने का निर्णय लिया गया.

उपभोक्ताओं ने कहा कि एलपीजी के गाइड लाइन के अनुसार उपभोक्ता के 21 दिनों के बाद नंबर लगाने का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन नंबर लगाया जा रहा है. घरघर तक गैस सिलिंडर पहुंचाने की व्यवस्था है, लेकिन गोदाम से दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस वितरक द्वारा अभी सितंबर माह का ही गैस दिया जा रहा है, जबकि अक्तूबर माह समाप्ति पर है.

न्यायालय के आदेशानुसार आधार कार्ड को सरकार द्वारा लाभान्वित योजना के लिए अनिवार्य नहीं माना गया है, लेकिन उपभोक्ताओं पर दवाब बनाया गया है. प्रमाण पत्र जमा करने की पावती रसीद देना अनिवार्य है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. डीसी से अविलंब गैस का वितरण ससमय कराने का मांग की गयी. मौके पर सचिव प्रमोद पांडे, संजय, नंद किशोर गुप्ता, लक्ष्मण राम, अनिता उत्पल, राजेश तांती, दुर्गा देवी, अशोक दास, प्रताप राय सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version