नामांकन से पहले कर लें तैयारी पूरी

पंचायत चुनाव. विकास भवन सभागार में आरओ, एआरओ को डीसी ने दिये निर्देश साहिबगंज : चुनाव में समय रहते सभी कार्य को नामांकन के दिन से ही पूर्ण कर लें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को विकास भवन के सभागार में सभी आरओ, एआरओ से कही. उन्होंने कहा कि 24 से नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 8:37 AM
पंचायत चुनाव. विकास भवन सभागार में आरओ, एआरओ को डीसी ने दिये निर्देश
साहिबगंज : चुनाव में समय रहते सभी कार्य को नामांकन के दिन से ही पूर्ण कर लें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को विकास भवन के सभागार में सभी आरओ, एआरओ से कही. उन्होंने कहा कि 24 से नामांकन प्रक्रिया चल रही है. 30 अक्तूबर तक नामांकन जमा होगा.
इसके बाद सभी पदों का स्क्रूटनी करने के बाद बैलेट पेपर छपने कोलकाता भेजना होगा. उन्होंने कहा कि सभी आरओ, एआरओ समय रहते मीटिंग कर लें एवं सभी टेबुल को सही तरीके से कार्य कर पूर्ण करें. मौके पर सभी एआरओ को पंचायत चुनाव की तैयारी पूर्ण कर लेने की बात कही. इस अवसर पर डीपीआरओ अजीत सिंह, सहित सभी प्रखंड के बीडीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
कोषांग की बैठक आयोजित
जिले के सभी कोषांग के पदाधिकारी के साथ डीसी ने बैठक की. बैठक में सभी कोषांगों को अपने अधीन कार्य करने वाले लोगों को सभी कार्य अपटूडेट कर लेने की बात कही. मौके पर सभी कोषांग पदाधिकारी उपस्थित थे.
दुर्गापूजा में बनाये रखें शांति
शहर के विकास भवन में शांति पूर्वक दुर्गापूजा करने, सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा स्थापित करने, शांति पूर्वक प्रतिमा विसर्जन, गीत संगीत, को लेकर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि के अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सभी को प्वांइट देने की बात कही. मौके पर एसडीओ जितेंद्र देव, भाजपा के वरीय नेता गणेश तिवारी, प्रो रंजीत सिंह, सुनील सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version