सड़कों की हो मरम्मत
साहिबगंज : सदर प्रखंड के लालबथानी पंचायत के मखमलपुर गांव के कांग्रेस के वरीय नेता बजरंगी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एनएच 80 महादेवगंज से लालबथानी गांव तक बाढ़ के पानी के कारण किसन प्रसाद जाने के क्रम में पुल का साइड मिट्टी से कट जाने के कारण तकरीबन 30 फीट […]
साहिबगंज : सदर प्रखंड के लालबथानी पंचायत के मखमलपुर गांव के कांग्रेस के वरीय नेता बजरंगी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एनएच 80 महादेवगंज से लालबथानी गांव तक बाढ़ के पानी के कारण किसन प्रसाद जाने के क्रम में पुल का साइड मिट्टी से कट जाने के कारण तकरीबन 30 फीट गड्ढा हो जाने पर डीसी से मिलने का निर्णय लिया गया.
साथ ही पांच फीट ही शेष सड़क रहने पर बड़ी दुर्घटना को देखते हुये अविलंब सड़क निर्माण के साथ–साथ लालबथानी गांव पंचायत के मखमलमुर उत्तर से गंगा का कटाव को शुरू होते देख रोकने के लिए व्यवस्था करने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर डीसी ए मुथु कुमार से एक शिष्ट मंडल मिलकर ज्ञापन सौंपा इधर डीसी ए मुथु कुमार ने हर संभव मदद करने की बात कही.
मौके पर ग्रामीण अध्यक्ष राजीव रंजन, नगर अध्यक्ष कलीमुद्दीन, युवा नेता अनिल ओझा, कृष्णा शर्मा, सुलमान, जियाउल सिदिकी, मुजाम्मील हक, मुखिया अताउर रहमान, उतकुर रहमान सहित कई लोग साथ में थे.