स्वास्थ्य व्यवस्था में लायें सुधार

साहिबगंज : राज्य स्वास्थ्य विभाग रांची से साहिबगंज आयी एसआरएम टीम के प्रमुख सह राज्यआरसीएच पदाधिकारी डॉ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को संयुक्त स्वास्थ्य भवन के सभागार में जिले के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.... बैठक में डॉ सिन्हा ने कहा कि जिले की सभी स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में साफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 2:07 AM

साहिबगंज : राज्य स्वास्थ्य विभाग रांची से साहिबगंज आयी एसआरएम टीम के प्रमुख सह राज्यआरसीएच पदाधिकारी डॉ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को संयुक्त स्वास्थ्य भवन के सभागार में जिले के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में डॉ सिन्हा ने कहा कि जिले की सभी स्वास्थ्य केंद्रों अस्पतालों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.साथ ही एमसीएच के छत पर पड़ी दवा को दो दिनों में हटाने, एमसीएच में रखे वेट मशीन को कार्यो में लाये जाने. सभी स्वास्थ्य योजनाओं में तेजी लाते हुए लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर जांच टीम के डॉ अजित प्रसाद, डॉ राहुल, डॉ मनीर अहमद, दीपक, विनय सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, सीएस डॉ विनोद कुमार, डीएस सहित कई चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.