तालझारी : कालाबाजारी के लिए भेजा जा रहा भारतीय खाद्य निगम का 208 बोरा चावल गुप्त सूचना पर एसडीओ विधानचंद्र चौधरी ने महाराजपुर स्थित बाखर टोला में जब्त किया है. चावल का बोरा दो ट्रैक्टर पर लदा था.
दोनों ट्रैक्टर के चालक को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं कालाबाजारी का चावल पकड़े जाने पर स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. जब्त बोरों पर भारतीय खाद्य निगम की मुहर लगी हुई है. इसका वजन 104 क्विंटल बताया गया है.
क्या है मामला
एसडीओ श्री चौधरी बुधवार शाम में श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लेकर वापस राजमहल लौट रहे थे. बाखर टोला में दोनों ट्रैक्टर में लदे बोरों का चावल दूसरे बोरे में पलटी किया जा रहा था.
एसडीओ की नजर पड़ी. उनके द्वारा पूछे जाने पर चालकों ने बताया कि उक्त चावल महाराजपुर निवासी गड्डू साह का है, जिसे माया देवी व उमाकांत पंडित से खरीदा गया है. जिसे महाराजपुर रेलवे साइडिंग में गिराना है.
उमाकांत व माया देवी बड़ी भगियामरी के जविप्र दुकानदार हैं. इस बात पर एसडीओ ने पूरी तरह कागजातों की जांच की और दोनों को जब्त करने का आदेश दिया. पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों पर लदे चावल को जब्त कर लिया.