ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोग घायल
छह घायलों की स्थिति गंभीर, रेफर पतना : बरहेट से केंदुआ आ रही बिना नंबर की ऑटो केंदुआ मोड़ समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें सवार 10 लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को शीतल अस्पताल केंदुआ में भरती कराया गया. जहां डाक्टर गिरी ने घायलों का इलाज किया. इसमें […]
छह घायलों की स्थिति गंभीर, रेफर
पतना : बरहेट से केंदुआ आ रही बिना नंबर की ऑटो केंदुआ मोड़ समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें सवार 10 लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को शीतल अस्पताल केंदुआ में भरती कराया गया. जहां डाक्टर गिरी ने घायलों का इलाज किया. इसमें छह की स्थिति को गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया.
मामले की सूचना मिलते ही रांगा थाना प्रभारी प्रदीप दास घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया. घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया.
घायलों की सूची
असबुन बीवी (45) केंदुआ, आशा मुर्मू (22) बाकुडी, अली हुसैन (21), हबीवा बीवी (60), अख्तारा बीवी (20), शैनुर बीवी (22), शदाब अंसारी , अमेला बीवी (35), गुलबाग बीवी (50), जुगनी बीवी (40) आदि हैं.