मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्ष भिड़े, दर्जनों घायल

साहिबगंज : शहर में रविवार शाम निकाले गये मुहर्रम जुलूस में दो पक्ष आपस में ही भिड़ गये. इस घटना में दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जाता है कि शहर के पश्चिमी रेलवे फाटक व ग्रीन होटल चौक के समीप एक-दूसरे कमेटी के सदस्यों में किसी बात को लेकर झड़प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:21 AM
साहिबगंज : शहर में रविवार शाम निकाले गये मुहर्रम जुलूस में दो पक्ष आपस में ही भिड़ गये. इस घटना में दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जाता है कि शहर के पश्चिमी रेलवे फाटक व ग्रीन होटल चौक के समीप एक-दूसरे कमेटी के सदस्यों में किसी बात को लेकर झड़प हो गयी और देखते ही देखते भगदड़ मच गया.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मजहर टोला मुहर्रम कमेटी व अंजुमन नगर मुहर्रम कमेटी का जुलूस ग्रीन होटल के समीप था, उसी समय दोनों जुलूस के लोग किसी बात को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए. देखते ही देखते एक कमेटी द्वारा दूसरे कमेटी पर पथराव शुरू हो गया.
दोनों जुलूस में शामिल पुलिस कर्मियों ने भी दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन किसी ने इनकी एक ना मानी, अंत में अतिरिक्त पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग हटाया. दोनों कमेटी द्वारा हुई झड़प में दोनों पक्षो के दर्जनों लोग घायल हो गए. वहीं रेलवे पश्चिमी फाटक के पास भी दो मुहर्रम कमेटी के लोग आपस में भीड़ गए. जिससे मारपीट की घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए.
अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्री 8:30 से सुबह 3:30 तक मुहर्रम जुलूस में घायल हुए कुलीपाड़ा निवासी मो चुन्नू, मो अमीर, मो विक्की, मो अली, मो अफरोज, चुन्नू अंसारी, मजहर टोला निवासी मो अफताब, मो छोटू, रसूलपुर दहला निवासी समसुद्दीन, अंजुमन नगर निवासी मो पप्पू, सहित दो दर्जन घायलों का इलाज जिला सदर अस्पताल में किया गया.

Next Article

Exit mobile version