मुहर्रम जुलूस में चली गोली, बाल बाल बचा युवक

अपराध. जुलूस में जाने से इनकार करने पर बनाया निशाना साहिबगंज : शहर के एलसी रोड के रहने वाले तौकीर अजहर उर्फ राज ने नगर थाना में आवेदन देकर नबरेज आलम व अन्य चार लोगों पर जानलेवा हमला और गोली चलाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:21 AM
अपराध. जुलूस में जाने से इनकार करने पर बनाया निशाना
साहिबगंज : शहर के एलसी रोड के रहने वाले तौकीर अजहर उर्फ राज ने नगर थाना में आवेदन देकर नबरेज आलम व अन्य चार लोगों पर जानलेवा हमला और गोली चलाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गुल्ली भट्ठा के रहने वाले नबरेज आलम अपराधी प्रवृति के हैं.
रविवार रात मुहर्रम जुलूस जब एलसी रोड से गुजर रहा था तभी नबरेज चार साथियों के साथ अपने घर के दरवाजे के पास खड़े तौकीर राज को जुलूस में चलने को कहा. लेकिन अपनी तबीयत खराब होने की बात कह जुलूस में जाने से इनकार करने पर नबरेज आलम ने देशी कट्टा हाथ में लेकर तौकीर को निशाना बनाते हुए गोली चला दी. हालांकि गोली चलते ही तौकीर राज जमीन पर गिर गये और बच गये.
नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है धारा 307, 341, 323, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 310/15 प्राथमिकी दर्ज की गई है, जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version