???::: ???? ?? ?????? ??? ???? ???? ?????
ओके::: सूखे से निबटने में बैंक करें सहयोग उपायुक्त ने किसानों को केसीसी कार्ड उपलब्ध को लेकर बैंकों को दिया निर्देश, कहाबैठक में वार्षिक योजना 2015-16 की दूसरी तिमाही की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी29 अक्टूबरफोटो संख्या-08 व 09 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बैठक करते उपायुक्त व उपस्थित पदाधिकारी नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ पुराना समाहरणालय […]
ओके::: सूखे से निबटने में बैंक करें सहयोग उपायुक्त ने किसानों को केसीसी कार्ड उपलब्ध को लेकर बैंकों को दिया निर्देश, कहाबैठक में वार्षिक योजना 2015-16 की दूसरी तिमाही की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी29 अक्टूबरफोटो संख्या-08 व 09 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बैठक करते उपायुक्त व उपस्थित पदाधिकारी नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में जिला साख समिति की महत्वपूर्ण बैठक उपायुक्त सुलसे बखला की अध्यक्षता में हुई. जिसमें वार्षिक योजना 2015-16 की दूसरी तिमाही की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. वहीं सभी बैंकों को सूखे से निबटने में सहयोग का आह्वान किया. भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जिला समन्वयक के नहीं होने पर उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने सभी बैंकर्स को रबी फसल से किसानों को केसीसी कार्ड उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड कार्यालय, जिला कृषि कार्यालय से समन्वय स्थापित करने को कहा. इसके अलावा बैंकों को डिफॉल्टर लिस्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपने को कहा गया, ताकि उस पर उचित कार्रवाई की जा सके. वहीं उन्होंने राज्य के स्थापना दिवस पर एक से 15 नवंबर तक स्थापना पखवारा मनाने का निर्देश दिया गया. मौके पर उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, डीआरडीए निदेशक प्रदीप तिग्गा, लिड मैनेजर, एजीएम आरबीआइ डॉ सतीश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, आरसेट्टी निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी सहित सभी बैंकों के पदाधिकारी मौजूद थे.