???::: ??? ?? ???? ?? ??? ???????? ?? ????? ??????
आके::: सीओ के आदेश के बाद कर्मचारी ने सौंपा प्रभार नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज सदर प्रखंड अंचल कार्यालय के लालबथानी के कर्मचारी सुशील मरांडी ने गुरुवार को सीओ विपिन दुबे के आदेशानुसार कर्मचारी देवकांत को अपना पद भार सौंप दिया. संबंध में अंचलाधिकारी श्री दुबे ने बताया कि अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी सुशील मरांडी जो […]
आके::: सीओ के आदेश के बाद कर्मचारी ने सौंपा प्रभार नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज सदर प्रखंड अंचल कार्यालय के लालबथानी के कर्मचारी सुशील मरांडी ने गुरुवार को सीओ विपिन दुबे के आदेशानुसार कर्मचारी देवकांत को अपना पद भार सौंप दिया. संबंध में अंचलाधिकारी श्री दुबे ने बताया कि अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी सुशील मरांडी जो लालबथानी का कर्मचारी है. उनके द्वारा बार-बार कार्य में लापरवाही बरती जी रही थी. जिसे लेकर कार्रवाई की गयी. सीओ श्री दुब ने कहा कि सारे घटनाक्रम की जानकारी डीसी व एसी को दे दी गयी है. क्या है पूरा मामलाचुनाव से संबंधित निवास प्रमाण पत्र बनाने को लेकर सीओ ने लोगों के आई कार्ड जमा कराने के निर्देश का कर्मचारी द्वारा पालन नहीं किया. कारण पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब कर्मचारी द्वारा नहीं दिया गया. जिसे लेकर उन्हें तत्काल अपना प्रभार कर्मचारी देवकांत को सौंपने का आदेश दिया गया था.