17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: 15 ?????? ?? ????????? ????? ??? ?? ??? ??

ओके :: 15 वर्षों से झालदिग्घी तालाब में हो रहा छठ ग्रामीण व क्लब सदस्यों के सहयोग से होती है सफाईप्रशासन व जनप्रतिनिधि साफ-सफाई के प्रति रहते उदासीनफोटो संख्या-07-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-झालदिग्घी तालाबप्रतिनिधि, पतना-प्रखंड के दिग्घी पंचायत स्थित झाल दिग्घी तालाब में स्थानीय लोग 15 वर्षों से छठ पूजा करते आ रहे हैं. 2004 […]

ओके :: 15 वर्षों से झालदिग्घी तालाब में हो रहा छठ ग्रामीण व क्लब सदस्यों के सहयोग से होती है सफाईप्रशासन व जनप्रतिनिधि साफ-सफाई के प्रति रहते उदासीनफोटो संख्या-07-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-झालदिग्घी तालाबप्रतिनिधि, पतना-प्रखंड के दिग्घी पंचायत स्थित झाल दिग्घी तालाब में स्थानीय लोग 15 वर्षों से छठ पूजा करते आ रहे हैं. 2004 में चांदु सोरेन की अध्यक्षता में विंदुधाम झिकटिया क्लब का गठन हुआ था. क्लब सदस्यों द्वारा तालाब की साफ-सफाई व रौशनी की व्यवस्था की जाती है. तालाब में जोगीटोला, प्रोफेसर कॉलोनी, झालदिग्घी व विंदुधाम पथ के सैकड़ों परिवार के लोग छठ मनाते हैं.तालाब में सालों भर लगी रहती है गंदगी छठ पूजा को लेकर समिति व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पूरे तालाब की सफाई की जाती है. छठ के दौरान लोग काफी ताम-झाम से घाटों की सफाई करते हैं और पूजा खत्म होते ही गंदगियों का अंबार लगना शुरू हो जाता है. तालाब में सैकड़ों लोग स्नान करते हैं. इस क्षेत्र का एक मात्र बड़ा तालाब है.लेकिन सरकारी स्तर किसी प्रकार की साफ-सफाई नहीं की जाती है. प्रशासन को व्रतियों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. जनप्रतिधि भी उदासीन बने हुए हैं. सरकारी स्तर पर तालाब के चारों तरफ घाट बन जाने से व्रतियों को काफी सुविधा मिलती.क्या कहते हैं समिति के लोग…………………फोटो-08-चरण रायसमिति के द्वारा तालाब के चारों ओर साफ-सफाई व तोरण द्वार आकर्षक लाइट की व्यवस्था कर हर वर्ष छठ पूजा धूम-धाम से की जाती है. इसमें समाजसेवी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. फोटो-09- पवन कुमार प्रशासन द्वारा अगर तालाब की साफ-सफाई की जाती है तो लोगों को पूजा करने में कठिनाई नहीं होगी. जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना चाहिए.फोटो-10-लव कुमारतालाब की साफ-सफाई का जिम्मा प्रशासन को लेना चाहिए. लोक आस्था के महापर्व में आस-पास के लोगों को काफी सुविधा होती पर ऐसा नहीं हो रहा है.फोटो-11-बाबूलाल रायछठ पर्व नजदीक आ रहा है अगर तालाब की साफ-सफाई अभी से शुरू हो जाती तो अच्छा होता. प्रशासन को इस दिशा में कारगर कदम उठाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें