???::: ????? ?? ??????? ?? ????? ????

ओके::: सरकार को किसानों की फिक्र नहीं जिले को सुखाड़ घोषित करने को लेकर झामुमो का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन, वक्ताओं ने कहाकम वर्षा के कारण 70 फीसदी फसल बरबादकिसान बदहाल, पलायने को मजबूर पीड़ित किसानों के लिए एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की मांगप्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपा फोटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:42 PM

ओके::: सरकार को किसानों की फिक्र नहीं जिले को सुखाड़ घोषित करने को लेकर झामुमो का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन, वक्ताओं ने कहाकम वर्षा के कारण 70 फीसदी फसल बरबादकिसान बदहाल, पलायने को मजबूर पीड़ित किसानों के लिए एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की मांगप्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपा फोटो नं 29 एसबीजी 5 हैंंकैप्सन: गुरूवार को समाहरणालय के निकट धरना देते झामुमो नेतागण संवाददाता, साहिबगंज राज्य में सुखाड़ को लेकर किसानों की स्थिति काफी दयनीय है. ये बातें पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने गुरुवार को समाहरणालय के निकट धरना को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सुखाड़ के कारण किसान झारखंड से पलायन कर रहे हैं. वहीं किसान आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं. जिलाध्यक्ष एमटी राजा ने कहा कि पूरे राज्य में कम वर्षा के कारण सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मगर सरकार है कि किसानों का दर्द नहीं समझ रही. मौजूदा समय में 70 फीसदी फसल बर्बाद हो चुकी है. उन्होंने सरकार से पीड़ित किसानों को कम से कम एक लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने की मांग की. वहीं उन्होंने राजमहल में प्रस्तावित बस अड्डा एवं विवाह भवन का यथाशीघ्र निर्माण कराने की भी मांग की. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के बदहाल सड़कों को ठीक कराने की भी बात कही. अवसर पर युवा अध्यक्ष अरुण सिंह, एस यादव, नुरूल इस्लाम, सरफराज आलम, अब्दुल कादिर, दिनेश सिंह, मंटा मंडल, राजू अंसारी, पप्पू अंसारी, सलीम अंसारी, सरिता देवी, ऐनिकला हेम्ब्रम, सिरिला मुर्मू, गब्बार अंसारी, नजरूल इस्लाम, संजीव सामू हेम्ब्रम, बाबू दा, संजय नेहरू राय, सुनिता किस्कू, सरिता किस्कू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. इसके पूर्व एक शिष्टमंडल डीसी से मिलकर स्थानीय समस्याओं राशन कार्ड वितरण में गड़बड़ी, सड़क जर्जर, सुखाड़ के लिये किसानों को लाभ देने सहित अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version