???? ?? ???? ???????? ???????? ?? ????????

सीएस ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षणमेनू के अनुसार नहीं मिल रहा भाेजनपढ़ाई गुणवत्तपूर्ण नहींराजमहल 29 अक्टुबर फोटो है 5- निरीक्षण के दौरान सीएस व अन्य6- सामुदायिक अस्पताल में निरीक्षण करते सीएसप्रतिनिधि, तालझारीसिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने गुरुवार को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. श्री मरांडी ने बताया कि मेनू के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:42 PM

सीएस ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षणमेनू के अनुसार नहीं मिल रहा भाेजनपढ़ाई गुणवत्तपूर्ण नहींराजमहल 29 अक्टुबर फोटो है 5- निरीक्षण के दौरान सीएस व अन्य6- सामुदायिक अस्पताल में निरीक्षण करते सीएसप्रतिनिधि, तालझारीसिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने गुरुवार को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. श्री मरांडी ने बताया कि मेनू के आधार पर बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा है. मोटा चावल व गीला चावल परोसा जा रहा है. कहा कि छात्रों की संख्या के हिसाब से रहने की व्यवस्था नहीं है. पढ़ाई की गुणवत्ता सही नहीं है. वर्ष 2015 की मैट्रिक की परीक्षा में 43 बच्चों में मात्र 16 बच्चे ही पास हुये हैं. इसके बाद उन्होंने सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां फ्रीज में दवा की रखरखाव में गड़बड़ी मिली. इस दौरान डॉ आशुतोष कुमार, अजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version