??? ?????? ?? ??? ???? ???? ?????? ?????????
ढोल नगाड़े के साथ परचा भरने पहुंचे प्रत्याशी फोटों नं 29 एसबीजी 10,11,26,27 हैं.कैप्सन: गुरूवार को मुफक्केर हुसैन अपने समर्थको के साथकालाचंद्र अपने समर्थकों के साथबोरियो बाजार के मुखिया प्रत्याशीबोरियो संथाली के मुखिया प्रत्याशीसंवाददाता, बोरियोगुरुवार को सैकड़ों की संख्या में बोरियो संथाली के मुखिया पद प्रत्याशी श्याम सोरेन, बोरियो बाजार के मुखिया पद प्रत्याशी मरियम […]
ढोल नगाड़े के साथ परचा भरने पहुंचे प्रत्याशी फोटों नं 29 एसबीजी 10,11,26,27 हैं.कैप्सन: गुरूवार को मुफक्केर हुसैन अपने समर्थको के साथकालाचंद्र अपने समर्थकों के साथबोरियो बाजार के मुखिया प्रत्याशीबोरियो संथाली के मुखिया प्रत्याशीसंवाददाता, बोरियोगुरुवार को सैकड़ों की संख्या में बोरियो संथाली के मुखिया पद प्रत्याशी श्याम सोरेन, बोरियो बाजार के मुखिया पद प्रत्याशी मरियम बेसरा व मोती पहाड़ी पंचायत के प्रत्याशी होपनमय मरांडी सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर कार्यपालक दंडाधिकारी सह ग्राम पंचायत मुखिया निर्वाची पदाधिकारी परमानंद वशील कुमार डांग के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मनोज टुडू, लच्छू सोरेन, अमर रक्षित, विश्वजीत ढोली, अकबर अंसारी, बबलू किस्कू सहित सैकड़ों समर्थक बाजार भ्रमण के दौरान शामिल थे.
