??????? ? ??????? ??? ????? ???? ????? ?? ???? ????? ???????????? ?? ????

हिरणपुर व महेशपुर में नाजिर रसीद कटाने को लेकर उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़ 29 अक्तूबरफोटो संख्या- 30 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- नाजि रसीद कटाने पहुंचे प्रत्याशीप्रतिनिधि, हिरणपुर/महेशपुरपंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नामांकन को लेकर प्रथम दिन गुरूवार को नाम निर्देशन हेतु प्रपत्र खरीदने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय में लगी रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:42 PM

हिरणपुर व महेशपुर में नाजिर रसीद कटाने को लेकर उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़ 29 अक्तूबरफोटो संख्या- 30 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- नाजि रसीद कटाने पहुंचे प्रत्याशीप्रतिनिधि, हिरणपुर/महेशपुरपंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नामांकन को लेकर प्रथम दिन गुरूवार को नाम निर्देशन हेतु प्रपत्र खरीदने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय में लगी रही. प्रपत्र खरीदने के लिए मुखिया पद के लिए एक एवं वार्ड सदस्य पद के लिए तीन काउंटर में प्रत्याशी घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. प्रथम दिन समाचार संकलन तक मुखिया पद के लिए 26 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 30 प्रपत्र की बिक्री हुई. वहीं मुखिया पद के लिए 74 तथा वार्ड सदस्य के लिए 214 लोगों ने नाजिर रसीद कटाया. जानकारी के अनुसार लोक सूचना जिला से आने में देर होने के कारण प्रपत्र बिक्री का कार्य लगभग 3 बजे से प्रारंभ हो सका. बीडीओ मो जफर हसनात ने बताया कि 30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन की जायेगी. जबकि संवीक्षा 6 नवंबर से 9 नवंबर तक होगी. वहीं 10 से 12 नवंबर तक नाम वापसी होगी. साथ ही 14 नवंबर को प्रतीक चिह्न आवंटन की जायेगी. वहीं महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार वार्ड सदस्य तथा मुखिया पद के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में चार-चार काउंटर बनाये गये हैं. जिसमें नाजीर रसीद कटवाने के लिए प्रत्याशियों की लंबी कतार देखी गई. समाचार संकलन तक मुखिया पद के लिए 209 व वार्ड सदस्य के लिए 302 लोगों ने नाजिर रसीद कटाया.

Next Article

Exit mobile version