बांस के पुल पर खतरों भरा सफर

उधवा : उधवा के पियारपुर का इलाका इतना उपेक्षित है कि यहां एक छोटी सी नदी पार करने के लिए बांस की चचरी से बने पुल का सहारा लेना पड़ता है. वर्षों से यहां पुल बनाने की कल्पना भी किसी ने नहीं की. यह नदी पियारपुर बाजार के समीप है बहुडुब्बी नाला के नाम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 12:35 AM

उधवा : उधवा के पियारपुर का इलाका इतना उपेक्षित है कि यहां एक छोटी सी नदी पार करने के लिए बांस की चचरी से बने पुल का सहारा लेना पड़ता है. वर्षों से यहां पुल बनाने की कल्पना भी किसी ने नहीं की. यह नदी पियारपुर बाजार के समीप है बहुडुब्बी नाला के नाम से जाना जाता है.

इसपर सैकड़ों की संख्या में लोग आना जाना करते हैं. बरसात के मौसम में उनके लिये बहुत ज्यादा कष्टदायी होता है. अमानत मध्य पियारपुर, दक्षिण पियारपुर, उत्तरी पियारपुर, उत्तरी पलासगाछी, दक्षिणी पलासगाछी पंचायतों के लोग इसी रास्ते से होकर रोजाना सफर करते हैं.

प्रखंड मुख्यालय, नासघाट तथा प्राणपुर जाने के लिये रास्ता काफी कम समय लेता है. इसलिए ये रास्ता काफी उपयोगी है. इतना ही नहीं पलासगाछी, नासघाट, प्राणपुर सहित कई इलाके के छात्र-छात्रा पियारपुर स्थित मध्य विद्यालय तथा उच्च विद्यालय में पठन-पाठन करने के लिये आते हैं.

Next Article

Exit mobile version