20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ??? ?????? ?? ???? 87 ? ????? ?? ???? ……???????????? ?? ???? ???????

बरहरवा में मुखिया के लिये 87 व वार्ड के लिये ……प्रत्याशियों ने किया नामांकन 30 अक्तूबरफोटो संख्या-06,07,08,09,10 व 11-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-सातगाछी से नामांकन करते मुखिया प्रत्याशी,बरहरवा पश्चिमी से नामांकन करते मुखिया प्रत्याशी,बरहरवा पश्चिमी से नामांकन करते वार्ड प्रत्याशी,बरहरवा पूर्वी से नामांकन करते वार्ड प्रत्याशी,कोटालपोखर से नामांकन करते वार्ड प्रत्याशी व पतना पंचायत से […]

बरहरवा में मुखिया के लिये 87 व वार्ड के लिये ……प्रत्याशियों ने किया नामांकन 30 अक्तूबरफोटो संख्या-06,07,08,09,10 व 11-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-सातगाछी से नामांकन करते मुखिया प्रत्याशी,बरहरवा पश्चिमी से नामांकन करते मुखिया प्रत्याशी,बरहरवा पश्चिमी से नामांकन करते वार्ड प्रत्याशी,बरहरवा पूर्वी से नामांकन करते वार्ड प्रत्याशी,कोटालपोखर से नामांकन करते वार्ड प्रत्याशी व पतना पंचायत से पहुंचे मुखिया प्रत्याशी व समर्थक प्रतिनिधिबरहरवा-प्रथम चरण के पंचायत चुनाव का नामांकन शुक्रवार को समाप्त हो गया.जिसमें अंतिम दिन प्रत्याशियों ने भाग दौड़ करते हुए अपना-अपना नामांकन दर्ज कराया.निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ विनोद राम ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन 18 नामांकन हुआ है.जिसमें 9 महिला व 9 पुरुष शामिल है.वहीं अब तक का कुल 29 पंचायतों में 87 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.जबकि पलासबोना,श्रीकुंड,दरियापुर,महाराजपुर इन चार पंचायतों में आरक्षित शीट होने के कारण एक भी नामांकन नहीं हो सका.किस पंचायत में कितने प्रत्याशी…………….रतनपुर 3,झिकटिया 4,पतना 4,आहूतग्राम 4,हरिहरा 4,विंदुपाड़ा 3,विनोदपुर 4,मधुआपाड़ा 2,विशनपुर 2,रूपसपुर 4,हस्तीपाड़ा 2,आगलोई 6,पथरिया 7,मयुरकोला 6,कोटालपोखर 4,बड़ा सोनाकड़ 3,सातगाछी 4,रामनगर 2,रिसौड़ 4,बरहरवा पश्चिमी 2,बरहरवा पूर्वी 1,जामपुर 2,बरारी 4,मिर्जापुर 4 तथा कालू में 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.वहीं बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सदानंद महतो ने बताया कि पूरे बरहरवा प्रखंड के 29 पंचायतों के विभिन्न वार्डों से अब तक …… प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.इन पंचायतों में मुखिया पद का आज होगी स्क्रूटनी ……………….सातगाछी,रामनगर,कालू,मिर्जापुर,बरारी,रूपसपुर,जामपुर,रिसौड़,बरहरवा पश्चिमी,बरहरवा पूर्वी,झिकटिया,रतनपुर,पतना,महाराजपुर एवं आहूतग्राम इन पंचायतों 31 अक्तूबर को स्क्रूटनी होगी.इन पंचायतों में मुखिया पद का 2 नवंबर को होगी स्क्रूटनी…………….हरिहरा,दरियापुर,विंदुपाड़ा,विनोदपुर,पलासबोना,श्रीकुंड,मधुआपाड़ा,विशनपुर,हस्तीपाड़ा,आगलोई,पथरिया,मयुरकोला,कोटालपोखर,बड़ा सोनाकड़ में 2 नवंबर को स्क्रूटनी होगी.12 पंचायत का वार्ड स्क्रूटनी आज……………सातगाछी,रामनगर,कालू,मिर्जापुर,बरारी,रूपसपुर,जामपुर,रिसौड़,बरहरवा पश्चिमी,बरहरवा पूर्वी,झिकटिया,रतनुपर आदि पंचायतों के सभी वार्डों के स्क्रूटनी आज किया जायेगा. वहीं दो नवंबर को पतना,महाराजपुर,आहूतग्राम,हरिहरा,दरियापुर,विनोदपुर,विंदुपाड़ा,पलासबोना,श्रीकुंड,मधुआपाड़ा,विशनपुर,हस्तीपाड़ा,आगलोई,पथरिया,मयुरकोला,कोटालपोखर,बड़ा सोनाकड़ आदि पंचायतों के विभिन्न वार्डों का स्क्रूटनी होगी. उक्त जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सदानंद महतो ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें