?????? ???????? ?? ????? ????? ?? ????? ?? ???? ????
प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के सामने से बाइक चोरी फोटों नं 30 एसबीजी 25 हैं. कैप्सन: शुक्रवार को इकरामुल हक प्रतिनिधि, बोरियोत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के सामने से बड़ा मदनशही निवासी इकरामूल हक की हीरो होंंडा सीडी डिलक्स जेएच 18 बी-4563 बाइक […]
प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के सामने से बाइक चोरी फोटों नं 30 एसबीजी 25 हैं. कैप्सन: शुक्रवार को इकरामुल हक प्रतिनिधि, बोरियोत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के सामने से बड़ा मदनशही निवासी इकरामूल हक की हीरो होंंडा सीडी डिलक्स जेएच 18 बी-4563 बाइक चोरी हो गयी. इकरामूल हक ने बताया कि वे ब्लॉक परिसर आये थे. मोटरसाइकिल को ब्लॉक के मुख्य द्वार के बाहर खड़ा कर अंदर गये थे. 15 से 20 मिनट के बाद लौटने पर मोटरसाइकिल गायब मिली. आस पास खोजबीन की लेकिन बाइक नहीं मिली. मोटरसाइकिल चोरी की सूचना बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद को दी है.