????? ??? ?? ????? ??? 52 ???? ????? ?? ???? ??????? ???? ?????, ??????? ? ???? ?? ??? ???????????? ?? ????? ????? ??????? ????
प्रथम चरण के अंतिम दिन 52 पंसस सदस्य ने किया नामांकन परचा दाखिल, तालझारी व उधवा के चार प्रत्याशियों ने दाखिल कराया नामांकन परचा राजमहल 30 अक्तूबरफोटो है6- नामांकन पर्चा दाखिल कराते प्रत्याशी7- नामांकन पर्चा दाखिल कराती प्रत्याशीनगर प्रतिनिधि, राजमहलत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के बरहरवा व पतना प्रखंड के नामांकन के अंतिम […]
प्रथम चरण के अंतिम दिन 52 पंसस सदस्य ने किया नामांकन परचा दाखिल, तालझारी व उधवा के चार प्रत्याशियों ने दाखिल कराया नामांकन परचा राजमहल 30 अक्तूबरफोटो है6- नामांकन पर्चा दाखिल कराते प्रत्याशी7- नामांकन पर्चा दाखिल कराती प्रत्याशीनगर प्रतिनिधि, राजमहलत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के बरहरवा व पतना प्रखंड के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को कुल 52 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल कराया. जिसमें बरहरवा के 35 व पतना प्रखंड के 17 प्रत्याशियों ने, तालझारी व उधवा प्रखंड के दूसरे दिन कुल 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया. जिसमें तालझारी के 2 व उधवा प्रखंड के 2 प्रत्याशी शामिल हैं. नामांकन पर्चा दाखिल कराने के लिये प्रत्याशियों के साथ काफी मात्रा में समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमित मिश्रा व राधेश्याम रवि उपस्थित थे.