?????? 22 ? ????? ??? 116 ?? ???? ??????? ???? ?????

मुखिया 22 व वार्ड में 116 ने किया नामाकंन पत्र दाखिल फोटों नं0-30 एसबीजी 23,24 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को मुखिया पद प्रत्याशी के लिये नामांकन पत्र दाखिल करते फुलवंती देवीवार्ड सदस्य के लिये नामांकन पत्र दाखिल करते शिवशंकर पंडित प्रतिनिधि, बोरियोबोरियों में शुक्रवार को प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:04 PM

मुखिया 22 व वार्ड में 116 ने किया नामाकंन पत्र दाखिल फोटों नं0-30 एसबीजी 23,24 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को मुखिया पद प्रत्याशी के लिये नामांकन पत्र दाखिल करते फुलवंती देवीवार्ड सदस्य के लिये नामांकन पत्र दाखिल करते शिवशंकर पंडित प्रतिनिधि, बोरियोबोरियों में शुक्रवार को प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद हेतु बीचपुरा से अमित मरांडी, श्रीराम हांसदा, राम सुंदर पहाडिया, जेठके से बबलू बास्की, पटवारी हेम्ब्रम, देवेन्न्र मालतो, मुंशी मुर्मू, अपरौल से तिलकाय सोरेन, ताला बाबू हांसदा, खैरवा से सोना किस्कू, सूरजमुनि मरांडी, चसगांवा से ऐनिसा हांसदा, विशनपुरसे संजली मुर्मू, सुमित्रा किस्कू, मोनिका मुर्मू, पुआल से रेणुका मुर्मू, दुखू मरांडी, संथाली से मिठू, मारया सोरेन, बडा रक्सो से संझली हांसदा, दुर्गा टोला से सुसाना हांसदा सहित अन्य पंचायतों से कुल मिलाकर 12 पुरूष और 10 महिलाओं ने वार्ड सदस्य प्रत्याशी हेतु बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गौतम भगत के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान कई प्रस्ताव व समर्थक उपस्थित थे. वहीं वार्ड में बीडीओ गौतम भगत के समक्ष 116 प्रत्याशियाें ने नामांकन दाखिल किया.

Next Article

Exit mobile version