??????? ? ??????? ??? ????? ??? ?? ??????? ????
महेशपुर व हिरणपुर में दूसरे चरण का नामांकन शुरू महेशपुर/हिरणपुर. 28 नवंबर से शुरू होन वाले दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के प्रथम दिन प्रखंड के बांसकेंद्री पंचायत के वार्ड संख्या छह से वार्ड सदस्य का पहला नामांकन हिम्मत कुमार भगत ने एआरओ सखेंद्र कुमार सिंह के समक्ष दाखिल किया. मुखिया […]
महेशपुर व हिरणपुर में दूसरे चरण का नामांकन शुरू महेशपुर/हिरणपुर. 28 नवंबर से शुरू होन वाले दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के प्रथम दिन प्रखंड के बांसकेंद्री पंचायत के वार्ड संख्या छह से वार्ड सदस्य का पहला नामांकन हिम्मत कुमार भगत ने एआरओ सखेंद्र कुमार सिंह के समक्ष दाखिल किया. मुखिया पद के लिए छक्कुधारा पंचायत के लिए दिलीप हेंब्रम ने एआरओ के फैयाज आलम के समक्ष पहला नामांकन दाखिल किया. हिरणपुर में एक भी प्रत्याशी ने नामांकन परचा दाखिल नहीं किया है. मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए विपत्र की बिक्री को लेकर काउंटरों में प्रत्याशी की भीड़ लगी रही. शुक्रवार को मुखिया पद के लिए 15 पुरुष व 21 महिला प्रत्याशियों ने परचा खरीदा. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 101 प्रत्याशियों ने विपत्र खरीदा.