???… ????????? ??? ??????? ???? ?? ?? ??? ???????

ओके… प्रशिक्षण में प्रपत्र भरने की दी गयी जानकारी 30 अक्तूबरफोटो संख्या-30 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- प्रशिक्षण में मौजूद विद्यालय के सचिवप्रतिनिधि, पाकुड़िया प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में विद्यालयों के सचिवों को यू-डायस का प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुरारी शाही ने विद्यालय के सभी तरह के प्रपत्र भरने की जानकारी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:09 PM

ओके… प्रशिक्षण में प्रपत्र भरने की दी गयी जानकारी 30 अक्तूबरफोटो संख्या-30 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- प्रशिक्षण में मौजूद विद्यालय के सचिवप्रतिनिधि, पाकुड़िया प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में विद्यालयों के सचिवों को यू-डायस का प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुरारी शाही ने विद्यालय के सभी तरह के प्रपत्र भरने की जानकारी दी. प्रशिक्षण में सचिवों को उपलब्ध कराये गये प्रपत्र को बीआरपी संजीव कुमार ने विद्यालय सूचना अनुसूची, विद्यालय के भवन उपकरण व फर्नीचर आदि सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए यू-डायस में भरने की जानकारी दी. शिक्षकों को विवरण, विद्यालय में विकलांग बच्चों की संख्या, विद्यालय में अल्पसंख्यक बच्चों की सूची, सहित बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया. विद्यालय के रंगाई-पोताई की जानकारी, शौचालय के रंग की जानकारी दी गई. जिन-जिन विद्यालयों में पुस्तक बचे हैं उन विद्यालय के सचिवों को बीआरसी में सूची जमा करने का निर्देश भी दिया गया. इस अवसर पर बीपीओ विरनाल सोरेन, होपना हांसदा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष यज्ञांता ओझा, सीआरपी, बीआरपी तथा सभी विद्यालयों के सचिव उपस्थित थे.