??? :: ???????? ?? ???? ?? ???? ??????? ???? ?? ?????????

ओके :: शिक्षकों को दिया यू डायस प्रपत्र भरने का प्रशिक्षण जिले के चार प्रखंड के प्रधान शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण10 नवम्बर तक प्रपत्र व शौचालय फोटाेग्राफी जमा का निर्देशफोटो नं 31 एसबीजी 11 हैं.कैप्सन: शनिवार को प्रशिक्षण मे उपस्थित प्रशिक्षक व शिक्षक.नगर प्रतिनिधि,साहिबगंज:प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र में शनिवार पूर्वाह्न झारखंड शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:08 PM

ओके :: शिक्षकों को दिया यू डायस प्रपत्र भरने का प्रशिक्षण जिले के चार प्रखंड के प्रधान शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण10 नवम्बर तक प्रपत्र व शौचालय फोटाेग्राफी जमा का निर्देशफोटो नं 31 एसबीजी 11 हैं.कैप्सन: शनिवार को प्रशिक्षण मे उपस्थित प्रशिक्षक व शिक्षक.नगर प्रतिनिधि,साहिबगंज:प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र में शनिवार पूर्वाह्न झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा एक दिवसीय यू डायस का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण साहिबगंज, बोरियो, राजमहल व मंडरो के प्रधान शिक्षकों को दिया गया. प्रशिक्षक मनीष कुमार, बीपीओ कुणाल किशोर व मो. तौकीर ने प्रशिक्षुओं यू डायस प्रपत्र भरने, आंकड़ों को सावधानी पूर्वक समाहित करने की जानकारी दी. शिक्षको को 10 नवंबर तक यू डायस प्रपत्र व स्कूल शौचालय का फोटोग्राफी हर हाल जमा करने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के अलावा चारों प्रखंड के उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, स्थापना अनुमति विद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय, सरकारी सहायता उच्च विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थें.

Next Article

Exit mobile version