??? ::?????? ?? ???? ????????

ओके ::डीडीसी ने किया निरीक्षणसाहिबगंज. डीडीसी प्रेमकांत झा ने शनिवार को तालझारी प्रखंड के महाराजपुर बांसकोला के निकट बने आयुर्वेदिक कॉलेज निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, स्पेशल डिविजन के कार्यपालक अभियंता मुकेन्द्र सिंह व अन्य उपस्थित थे. शौचालय निर्माण में तेजी का दिया निर्देशसाहिबगंज. डीडीसी प्रेमकांत झा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:08 PM

ओके ::डीडीसी ने किया निरीक्षणसाहिबगंज. डीडीसी प्रेमकांत झा ने शनिवार को तालझारी प्रखंड के महाराजपुर बांसकोला के निकट बने आयुर्वेदिक कॉलेज निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, स्पेशल डिविजन के कार्यपालक अभियंता मुकेन्द्र सिंह व अन्य उपस्थित थे. शौचालय निर्माण में तेजी का दिया निर्देशसाहिबगंज. डीडीसी प्रेमकांत झा ने कार्यालय कक्ष में शनिवार देर शाम जिले में चल रहे नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा की. 39 हजार में 10 हजार शौचालय निर्माण होने पर नाराजगी जताते तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने हर दिन 300 शौचालय बनाने का निर्देश दिया. मौके पर पीएचईडी समन्वयक राजेश सिंह, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि व जेई उपस्थित थे. पटरी से इंजन गिरा साहिबगंज. साहिबगंज-बरहरवा रेलखंड के सकरीगली साईडिंग लाइन में मालगाड़ी का इंजन शनिवार सुबह 11 बजे संटिंग के दौरान पटरी से उतर गया. इंजन को देर शाम ईआरटी कर्मियों ने उठाकर पटरी पर परिचालन बहाल करवाया.कम्प्यूटर का दिया प्रशिक्षणसाहिबगंज. कंप्यूटर व आईटी का प्रशिक्षण शनिवार को एसपी कार्यालय में जिले के कई दारोगा व एएसआई को प्रशिक्षक द्वारा दिया गया. मौके पर एसपी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएसपी ने किया पर्यवेक्षणबोरियो. बोरियो थाना के सामने प्रखंड कार्यालय के समीप से शुक्रवार को हुई बाइक चोरी मामले का डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने स्थलीय पर्यवेक्षण कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस अवसर पर थाना प्रभारी एलबी प्रसाद उपस्थित थें कस्तूरबा विद्यालय में लगेगा वाई फाई साहिबगंज. राज्य परियोजना निदेशक हंसराज सिंह ने डीएसई को पत्र लिखकर जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय में 10 नवंबर तक वाई फाई लगाने की बात कही है. वर्ग 8 के बालिकाओं को टैब उपलब्ध कराने की बात कही हैं. टैब इंटरनेट के बिना नहीं हो सकती है. ऐसी स्थिति में वाई फाई जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version