??? :: ?????? ?? ?? ??? ??? ??? ???? ???? ????? -????

ओके :: सोमवार तक हर हाल में जमा करें डीयू लिस्ट -सीएस विकास भवन सभागार में हुई इन्द्रधनुष टास्क फोर्स की बैठकएमआईएस को शत प्रतिशत लागू करने का दिया निर्देशफोटो नं 31 एसबीजी 23,24 हैं.कैप्सन: शनिवार को बैठक करते सीएस.उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य कर्मी.संवाददाता, साहिबगंज: सोमवार तक सभी कर्मी डीयू लिस्ट हर हाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:08 PM

ओके :: सोमवार तक हर हाल में जमा करें डीयू लिस्ट -सीएस विकास भवन सभागार में हुई इन्द्रधनुष टास्क फोर्स की बैठकएमआईएस को शत प्रतिशत लागू करने का दिया निर्देशफोटो नं 31 एसबीजी 23,24 हैं.कैप्सन: शनिवार को बैठक करते सीएस.उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य कर्मी.संवाददाता, साहिबगंज: सोमवार तक सभी कर्मी डीयू लिस्ट हर हाल में जमा कर दें. ये बाते सीएस डॉ. बी मरांडी ने शनिवार को विकास भवन सभाकक्ष में जिला टॉस्क फोर्स इंद्रधनुष की बैठक में कही. उन्होने कहा कि 4 से 15 नवंबर तक होनेवाले विशेष इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाना हैं. इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहिया को जो टारगेट मिला उसे पूरा करना है. आईसीडीएस के पदाधिकारी तथा एएनएम को सहिया को मदद करने की बात कही हैं. माइक्रो प्लान बनाने के साथ एमआईएस को शत प्रतिशत लागू कर आईसी मेडिकल हब सेंटर से जोड़ना हैं. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद जायसवाल, डीएसई जयगोविंद सिंह, एसीएमओ डॉ सिद्धीनाथ, डॉ पीपी पांडे, डीपीएम राजीव कुमार, डीपीसी प्रवीण कुमार के अलावा प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, सुपरवाईजर, व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version