आदिवासी छात्र ने पायी मैथिली भाषा में उपलब्धि
साहिबगंज : विवि अनुदान आयोग द्वारा वर्ष 2013 जून में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा एवं कनीय शोध प्रज्ञता परीक्षा नेट व जीआरएफ विषय मैथिली में लक्ष्मी टुडू ने सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. लक्ष्मी टुडू आदिवासी समुदाय से पहला छात्र है जिसने मैथिली भाषा में यह उपलब्धि प्राप्त की है. इन्होंने […]
साहिबगंज : विवि अनुदान आयोग द्वारा वर्ष 2013 जून में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा एवं कनीय शोध प्रज्ञता परीक्षा नेट व जीआरएफ विषय मैथिली में लक्ष्मी टुडू ने सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.
लक्ष्मी टुडू आदिवासी समुदाय से पहला छात्र है जिसने मैथिली भाषा में यह उपलब्धि प्राप्त की है. इन्होंने विज्ञान संकाय में इंटर व स्नातक साहिबगंज महाविद्यालय से पास किया है. इन्हें बधाई देने वालों में डॉ केशकर ठाकुर, डॉ मीणा ठाकुर, डॉ विद्यानाथ झा व कई छात्र शामिल हैं.