???? ?? 36 ???? ??? ?? ?????? ?? ??? ????
घटना के 36 घंटे बाद भी जीआरपी के हाथ खाली मामला साहिबगंज-वर्धमान पैसेंजर ट्रेस से लूट काप्रतिनिधि, बरहरवासाहिबगंज-बर्धमान पैसेंजन ट्रेन में व्यवसायी व छात्रा के साथ लूटपाट की घटना के 36 घंटे के बाद भी जीआरपी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी है. हालांकि जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये कई […]
घटना के 36 घंटे बाद भी जीआरपी के हाथ खाली मामला साहिबगंज-वर्धमान पैसेंजर ट्रेस से लूट काप्रतिनिधि, बरहरवासाहिबगंज-बर्धमान पैसेंजन ट्रेन में व्यवसायी व छात्रा के साथ लूटपाट की घटना के 36 घंटे के बाद भी जीआरपी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी है. हालांकि जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये कई जगह छापेमारी की, लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा.बता दें कि व्यवसायी गोपाल कुमार गुप्ता व छात्रा वर्षा सिंह द्वारा जीआरपी को अपराधियों के बारे में दी गयी सूचना पर जीआरपी छापेमारी की. बता दें कि तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन से लेकर बरहरवा जंक्शन तक पिछले एक वर्षों में कई व्यापारियों के साथ लूट हुई हैै, लेकिन अधिकतर मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. सूत्रों की माने तो धमधमियां स्टेशन के आस-पास के ही गांव के अपराधी इस घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैैं.जीआरपी के होंगे नये थाना प्रभारीबरहरवा जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र पाठक शनिवार को सेवानिवृत्त हो गये. उनकी सेवानिवृत्ति के दिन ट्रेन लूट होना बड़ा ही दुर्भाग्य पूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह घटना उनके सेवा के अंतिम दिन हुई है. इसे वे हमेशा याद रखेंगे. श्री पाठक ने बताया कि बरहरवा जीआरपी के नये थाना प्रभारी जद्दु टुडू होंगे. दर्ज हुई प्राथमिकीचावल व्यवसायी गोपाल कुमार गुप्ता की शिकायत पर बरहरवा जीआरपी ने तीन अज्ञात लूटेरों के खिलाफ कांड संख्या 18/15 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही अपराधियों की धड़-पकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है.क्या कहते हैं एसआरपीअसिंत विक्रांत मिंज ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सफलता हाथ लगेगी. रेल एसआरपी धनबाद