???::: ??? ???? ?? ???? ???? ??? ? ?????? ????
ओके::: नशा खिला कर ट्रक समेत नकद व मोबाइल लूटानकद 35 हजार रुपये ले भागे अपराधीनास्ता में नशा मिलाकर ड्राइवर व खलासी को बनाया शिकार 01 नवंबरफोटो संख्या-08-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-घटनास्थल पर छानबीन करते इंस्पेक्टर व थाना प्रभारीप्रतिनिधि, बरहरवाड्राइवर व खलासी को नशाखुरानी का शिकार बनाकर ट्रक (जेएच01ए7172) लेकर फरार हो जाने के मामले […]
ओके::: नशा खिला कर ट्रक समेत नकद व मोबाइल लूटानकद 35 हजार रुपये ले भागे अपराधीनास्ता में नशा मिलाकर ड्राइवर व खलासी को बनाया शिकार 01 नवंबरफोटो संख्या-08-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-घटनास्थल पर छानबीन करते इंस्पेक्टर व थाना प्रभारीप्रतिनिधि, बरहरवाड्राइवर व खलासी को नशाखुरानी का शिकार बनाकर ट्रक (जेएच01ए7172) लेकर फरार हो जाने के मामले में ड्राइवर व खलासी काे होश आ गया है. ड्राइवर खुर्शीद अंसारी व खलासी हुसैन अंसारी (निवासी चान्हों रांची) ने पुलिस को पूछ ताछ में बताया कि बरहरवा के व्यवसायी बाबूलाल जैन के यहां माल उतारने के बाद पहाड़ी बाबा चौक के पास जैसे ही पहुंचे तो दो अंजान व्यक्ति ने गाड़ी रुकवा कर रांची फर्नीचर ले जाने के लिये भाड़ा पूछने लगे. जिसके बाद वे ट्रक को साइड में लगाकर पास के मस्जिद में नमाज पढ़ी. तब तक उक्त दोनों अंजान व्यक्ति थर्मस में चाय व समोसा लेकर आये और उसे भी नास्ता दिया. जिसे खाने के बाद कुछ भी होश नहीं रहा. सूत्रों के मुताबिक दोनों अपराधियों ने चाय में नशाखुरानी का पाउडर मिला दिया था. जिसके बाद वे ट्रक को लेकर पश्चिम बंगाल फरक्का की ओर फरार हो गये. ड्राइवर ने बताया कि उनके पास नकद 35 हजार रुपये के अलावे दो मोबाइल फोन भी अपराधी ले भागे.इंस्पेक्टर ने लिया घटनास्थल का जायजाबरहरवा प्रभारी इंस्पेक्टर कपिलदेव प्रसाद केसरी, बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक कुमार सिंह, रांगा थाना प्रभारी प्रदीप दास ने ड्राइवर व खलासी को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी ली. इंस्पेक्टर श्री केसरी ने बताया कि नशा खुरानी के शिकार बनाने के बाद अपराधी ट्रक को लेकर फरार हो गये. जिसे लेकर पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.दर्ज हुआ मामलाथाना पुलिस ने ड्राइवर खुर्शीद अंसारी के लिखित आवेदन पर बरहरवा थाना पुलिस ने कांड संख्या 235/15 के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
