???… ?????? ?????????? ?? ??????? ?? ????? ?????

ओके… फुटबॉल टूर्नामेंट पर वसंतपुर ने जमाया कब्जा -32 टीमों ने टूर्नामेंट में दिखाया शानदार प्रदर्शन01 नवंबरफोटो संख्या- 14 व 15 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-मंच पर मौजूद अतिथि व खेलते खिलाड़ी प्रतिनिधि, पाकुड़ियाप्रखंड के चौकीशाल फुटबॉल मैदान में मिलन संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. सेमीफाइनल में जूनियर क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:17 PM

ओके… फुटबॉल टूर्नामेंट पर वसंतपुर ने जमाया कब्जा -32 टीमों ने टूर्नामेंट में दिखाया शानदार प्रदर्शन01 नवंबरफोटो संख्या- 14 व 15 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-मंच पर मौजूद अतिथि व खेलते खिलाड़ी प्रतिनिधि, पाकुड़ियाप्रखंड के चौकीशाल फुटबॉल मैदान में मिलन संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. सेमीफाइनल में जूनियर क्लब वसंतपुर एवं नवयुवक प्रगतिशील क्लब तेतुलिया के बीच हुआ जिसमें वसंतपुर की टीम दो गोल से विजय हुई. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मास्टर टीम गोपीकांदर दुमका एवं मुखिया टीम राजबाड़ी के बीच हुआ जिसमें गोपीकांदर मास्टर टीम एक गोल से विजयी हुआ. फाइनल मुकाबला जूनियर टीम वसंतपुर एवं मास्टर टीम के बीच हुआ जिसमें कड़े संघर्ष के बाद पेनल्टी शूटआउट में वसंतपुर की टीम ने गोपीकांदर को तीन गोल से पराजित किया. विजेता टीम को 50 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये नगद दिया गया. मैन ऑफ द टूर्नामेंट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को कलर टीवी व मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी को साइकिल दी गयी. इस दौरान क्बल के अध्यक्ष भवेश हेंब्रम, सचिव नरेश साह, कोषाध्यक्ष नरेश, अनिल मुर्मू, रेफाइल मुर्मू, तपन मंडल, संतोष मुर्मू, जुलिन टुडू, रामजीत टुडू, मंटु भगत, मानेल मुर्मू, उमेश आदि थे. मैच में रेफरी भाष्कर मुखर्जी, अनुपम रॉय, जगतबंधु दास, हरिपदो झरिया थे.

Next Article

Exit mobile version