???::????? ????? ?? ???? ?? ???? ???? ?? ??????? ?? ??? ?????????

ओके::लाखों रुपये की लागत से बनने वाली कई योजनाओं का हुआ शिलान्यास राजमहल 2 नवंबरफोटो है 1- शिलान्यास करती नपं अध्यक्ष व अन्यप्रतिनिधि, राजमहलनगर पंचायत द्वारा सोमवार को लाखों रुपये से बनने वाले विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता ने किया. जिसमें 5,00,300 रुपये की लागत से वार्ड नंबर एक में कन्हाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:58 PM

ओके::लाखों रुपये की लागत से बनने वाली कई योजनाओं का हुआ शिलान्यास राजमहल 2 नवंबरफोटो है 1- शिलान्यास करती नपं अध्यक्ष व अन्यप्रतिनिधि, राजमहलनगर पंचायत द्वारा सोमवार को लाखों रुपये से बनने वाले विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता ने किया. जिसमें 5,00,300 रुपये की लागत से वार्ड नंबर एक में कन्हाई राय के घर से कार्तिक महलदार के घर तक नाला निर्माण, 157481 रुपये की लागत से वार्ड नंबर नौ में पीसीसी सड़क से मनीष चौरसिया के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, 180659 रुपये की लागत से वार्ड नंबर 10 में संजय हजारी के घर से भानू हजारी के घर तक पीसीसी सड़क सह गार्डवाल निर्माण, 304024 रुपये की लागत से मकसूद अली के घर से संजय चौधरी के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण, 626007 रुपये की लागत से एनएच 80 से बूढ़ी मां मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान जेई राकेश कुमार, वार्ड आयुक्त अजय चौधरी, सपन पोद्दार, रेखा देवी, वंदना साहा, किशन बर्मन, संवेदक आसीफ शेख, मीर हासीम अली, राजीव रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version