???::????? ????? ?? ??????? ??? ?????????? ? ???? ?????

ओके::चहलुम कमेटी के अध्यक्ष बने सत्यनारायण व सचिव नाजीम राजमहल 2 नवम्बरप्रतिनिधि, तीनपहाड़चहलुम कमेटी के गठन को लेकर तीनपहाड़ इमामबाड़ा प्रांगण में रविवार की संध्या मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान सर्वसम्मति से मुहर्रम कमेटी के सदस्यों को नियुक्त किया गया. जिसमें अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, सचिव नाजीम अंसारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:58 PM

ओके::चहलुम कमेटी के अध्यक्ष बने सत्यनारायण व सचिव नाजीम राजमहल 2 नवम्बरप्रतिनिधि, तीनपहाड़चहलुम कमेटी के गठन को लेकर तीनपहाड़ इमामबाड़ा प्रांगण में रविवार की संध्या मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान सर्वसम्मति से मुहर्रम कमेटी के सदस्यों को नियुक्त किया गया. जिसमें अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, सचिव नाजीम अंसारी, संरक्षक मो हुसैन अंसारी एवं सदस्य के रुप में सभी को मनोनित किया गया. साथ ही चहलुम एक दिसंबर को नवमी व दो दिसंबर को 10वीं मनाने का निर्णय किया गया. ताजिया बनाना, धन संग्रह व विधि-व्यवस्था को बनाने के लिये भी टीम का गठन किया गया. इस दौरान मुर्सिद रजा, मो नईम, समिकुल हक, मो सलाउद्दीन, परवेज रिजवी, नवाब सौकत, आफताब आलम, रशीद सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version