??? ??????? ?? ?????? ?? ??????? ?????

नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ेगी भाजपा 02 नवंबरफोटो संख्या- 07 व 08 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मंच पर मौजूद भाजपा पदाधिकारी व उपस्थित कार्यकर्ता.संवाददाता, पाकुड़शहर के हरिणडांगा बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में भाजपा के जिला पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:14 PM

नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ेगी भाजपा 02 नवंबरफोटो संख्या- 07 व 08 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मंच पर मौजूद भाजपा पदाधिकारी व उपस्थित कार्यकर्ता.संवाददाता, पाकुड़शहर के हरिणडांगा बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में भाजपा के जिला पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से संगठन चुनाव को लेकर चर्चा की गई. नवंबर 2015 के अंतिम सप्ताह तक प्राथमिक सदस्यता पंजी तैयार कर सत्यापन कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी मंडलों में सदस्यता अभियान चलाने की भी बात कही गयी. जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि सदस्यता अभियान अागामी 30 नवंबर तक चलाया जायेगा. साथ ही सभी पुराने सदस्यों को भी सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा दिसंबर माह में बूथ से लेकर जिला स्तर तक संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराये जाने की योजना है. बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी गहन विचार-विमर्श किया गया. साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये. बैठक में पदाधिकारियों द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान अधिक से अधिक जनप्रतिनिधि के चयन के प्रयास को लेकर अभी से ही सक्रिय भूमिका निभाये जाने की बात कही गई. इसके अलावे कई जनसमस्याओं को उठाया गया. साथ ही उसके निदान को लेकर भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल के मुख्यमंत्री से मिल कर समस्याओं को उनके समक्ष रखे जाने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान झामुमो के पूर्व विधायक सुफल मरांडी को विधिवत पार्टी में योगदान कराया गया. मौके पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा सुफल मरांडी का माला पहना कर स्वागत किया. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साहा, पूर्व सांसद देवीधन बेसरा, पूर्व विधायक बेणी प्रसाद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय, अम्बरीश घोष, श्यामल गोस्वामी, लक्खी साह, विश्वनाथ भगत, शंपा साहा, दिलीप सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version