???::: ???? ????? ?????? ?? ???? ???? : ?????
ओके::: जल्द खोलें बच्चों का बैंक खाता : बीइइओ 03 नवंबरफोटो संख्या- 25 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- गोष्ठी करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार तीन नवंबर को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बीइइओ हेलेना मरांडी ने की. गुरुगोष्ठी में उपस्थित सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को 2015-16 […]
ओके::: जल्द खोलें बच्चों का बैंक खाता : बीइइओ 03 नवंबरफोटो संख्या- 25 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- गोष्ठी करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार तीन नवंबर को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बीइइओ हेलेना मरांडी ने की. गुरुगोष्ठी में उपस्थित सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को 2015-16 में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को नि:शुल्क विद्यालय किट, सहायक शिक्षण सामग्री, स्कूल बैग तथा जूता उपलब्ध कराने की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही सभी प्रधान शिक्षकों को वर्ग एक से आठ तक के बच्चों का बैंक खाता अविलंब खोलने का निर्देश दिया गया. साथ ही मध्याह्न भोजन की विद्यालयवार समीक्षा की गयी. मौके पर बीपीओ श्याम ठाकुर, बीआरपी, सीआरपी एवं प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक मौजूद थे.