प्रमुख खबर ::: छात्र-छात्राओं ने मचाया हंगामाबरहरवा स्टेशन में टिकट जांच, जुर्माना वसूलने के बाद भी कई छात्रों को नहीं छोड़ाआरपीएफ को करना पड़ा बल का प्रयोगकईयों को आयी चोटेंआरपीएफ पर छात्राओं से बदसलूकी का आराेपघंटे भर स्टेशन परिसर में रहा अफरा-तफरी का माहौलतीन हजार पास निर्गत करने की मांग,03 नवंबरफोटो संख्या-04 व 05-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-हंगामा मचाते छात्र व बरहरवा स्टेशन पर मौजूद आरपीएफप्रतिनिधि, बरहरवामालदा-साहिबगंज रेलखंड के बीच स्थित बरहरवा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह कॉलेज करने वाले छात्र-छात्राओं ने रेलवे व आरपीएफ के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया. जानकारी के मुताबिक एसीएम विद्यानंद श्रीगधर के नेतृत्व में सीआइटी व आरपीएफ द्वारा टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच कॉलेज करने वाले करीब चार दर्जन से अधिक विद्यार्थियों की टिकट जांच की गयी. टिकट नहीं रहने पर अलग-अलग यात्रियों से कुल 9524 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसी बीच कुछ छात्र-छात्राओं का कहना है कि जुर्माना देने के बावजूद कुई छात्रों को नहीं छोड़ा गया. जिससे छात्र आक्रोशित हो गये और पूरे स्टेशन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. कुछ छात्राओं का आरोप है कि आरपीएफ उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया. विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं को तितर-बितर करने के लिये आरपीएफ ने बल प्रयोग किया. जिसमें कुछ छात्रों को चोटें आयी. पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. टिकट जांच के दौरान सीआइटी रूपातन दास, सीटीआइ राजीव रंजन सहित आरपीएफ मौजूद थे.कहते हैं आरपीएफ इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि स्टेशन का माहौल पूरी तरह शांत है. कॉलेज को 100 पास जारी किया गया है और लगभग 3 हजार पास की मांग है. जिसे जल्द पूरा करने की कोशिश की जायेगी. उसी पास के आधार पर छात्र अब एमएसटी लेकर ट्रेन में आसानी से सफर करेंगे. छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की बात बेबुनियाद है. कहते हैं प्राचार्यबीएसके कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रघुनंदन राम को उक्त घटना की जानकारी मिलने पर बरहरवा टीसी व आरपीएफ इंस्पेक्टर से दूरभाष पर जानकारियां ली व महाविद्यालय के छात्रों के लिये लगभग तीन हजार पास निर्गत करने की मांग की. तत्काल बरहरवा टीसी की ओर से एक सौ पास निर्गत करने को लेकर आवेदन प्रेषित किया.
?????? ??? ::: ?????-???????? ?? ????? ??????
प्रमुख खबर ::: छात्र-छात्राओं ने मचाया हंगामाबरहरवा स्टेशन में टिकट जांच, जुर्माना वसूलने के बाद भी कई छात्रों को नहीं छोड़ाआरपीएफ को करना पड़ा बल का प्रयोगकईयों को आयी चोटेंआरपीएफ पर छात्राओं से बदसलूकी का आराेपघंटे भर स्टेशन परिसर में रहा अफरा-तफरी का माहौलतीन हजार पास निर्गत करने की मांग,03 नवंबरफोटो संख्या-04 व 05-बरहरवा से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement