?????? ?? ???? ?? ???? ????, ?? ????
बोलेरो ने बाइक को मारी ठोकर, दो घायल 03 नवंबरफोटो संख्या- 26 व 27 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- अस्पताल में इलाजरत घायल.प्रतिनिधि, महेशपुरथाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलनगर गांव के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार गोकुलनगर गांव के समीप बोलेरो ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार […]
बोलेरो ने बाइक को मारी ठोकर, दो घायल 03 नवंबरफोटो संख्या- 26 व 27 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- अस्पताल में इलाजरत घायल.प्रतिनिधि, महेशपुरथाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलनगर गांव के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार गोकुलनगर गांव के समीप बोलेरो ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल में सवार चालक व एक अन्य घायल हो गये. सोहबिल निवासी साउल एबने सैयाद 25 वर्ष तथा मोजेम शेख 27 वर्ष अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल से मुरारोई की ओर से महेशपुर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान महेशपुर की ओर से मुरारोई की ओर जा रही बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाना सअनि तहसीन अहमद खान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घायलों को इलाज हेतु सीएचसी में भरती कराया. जहां प्रभारी डॉ मनोज गहलोत ने प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल साउल एबने सैयाद को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. साउल को गंभीर चोट आयी है. जबकि दूसरा घाायल व्यक्ति मोजेम शेख को भी चोट आई है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले आयी है. साथ ही घायलों के बयान पर बोलेरो संख्या जेएच 04 ई 5873 को भी जब्त कर थाना ले आयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर ही है.
