???::????? ???? ?? ????? ???????? ?? ????

ओके::पुलिस जवान पर लगाया छेड़खानी का आरोप –पीड़िता ने एसपी व तालझारी थाना प्रभारी को सौंपा आवेदनसंवाददाता, साहिबगंजजिले के तालझारी थाना क्षेत्र की महिला ने मंगलवार को एसपी तथा तालझारी थाना प्रभारी को पत्र लिखकर साहिबगंज पुलिस लाइन जिला बल में तैनात जवान सुधीर सोरेन पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पत्र में लिखा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:13 PM

ओके::पुलिस जवान पर लगाया छेड़खानी का आरोप –पीड़िता ने एसपी व तालझारी थाना प्रभारी को सौंपा आवेदनसंवाददाता, साहिबगंजजिले के तालझारी थाना क्षेत्र की महिला ने मंगलवार को एसपी तथा तालझारी थाना प्रभारी को पत्र लिखकर साहिबगंज पुलिस लाइन जिला बल में तैनात जवान सुधीर सोरेन पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पत्र में लिखा है कि दो दिन पूर्व शाम पांच बजे जवान ने घर में घुसकर छेड़खानी की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मेरे पति रांची इलाज के लिये गये थे. इसी बीच सुधीर सोरेन नशे की हालत में घर आया और घर में सोने की बात कही. कहा कि मेरा एक रिश्तेदार यहां हैं. वहां भी जा सकते है लेकिन हम शराब के नशे में है. इस पर मैंने से घर के बाहर सोने दिया. इसी बीच रात में 10 बजे सुधीर सोरेन घर के अंदर बिस्तर पर आकर मेरे साथ जबरदस्ती की कोशिश की. शोर मचाने पर मेरी सास जग गयी. इसी दौरान सुधीर सोरेन मोटरसाइकिल लेकर भाग गया. वहीं एसपी सुनील भास्कर ने राजमहल डीएसपी को जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version