???::????? ???????? ????????? ??? ?????? ??????

ओके::नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलायें एलआरपी फ्लैग-अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने थानेदारों व पुलिस निरीक्षक से कहा –थानेदारों को दिये कई दिशा-निर्देश03 नवंबरफोटो संख्या- 34 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- अपराध गोष्ठी करते एसडीपीओ नगर प्रतिनिधि, पाकुड़अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी की. अपराध गोष्ठी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:13 PM

ओके::नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलायें एलआरपी फ्लैग-अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने थानेदारों व पुलिस निरीक्षक से कहा –थानेदारों को दिये कई दिशा-निर्देश03 नवंबरफोटो संख्या- 34 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- अपराध गोष्ठी करते एसडीपीओ नगर प्रतिनिधि, पाकुड़अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी की. अपराध गोष्ठी में जिले के थानेदार व पुलिस निरीक्षक मौजूद थे. बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर, नक्सली क्षेत्रों में एसएसबी, आइआरबी व जैप जवानों के साथ लॉग रेंज पेट्रोलिंग चलाने के निर्देश दिये. एसडीपीओ ने थानेदारों को सघन गश्ती अभियान चलाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये. उन्होंने अवैध रूप से विस्फोटक परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये. बैठक में वाहन जांच अभियान चलाने, फरार वारंटियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. बैठक में 105 मामले प्राप्त हुए. जिसमें 110 मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी,अजीत कुमार कुजूर, नरेंद्र पासवान, थाना प्रभारी महेश प्रसाद, प्रवीण कुमार झा, उज्जवल कुमार साह, बीके सिंह, भागवत सिंह, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version