????? ? ????? ?? ?? ??? ?? ?????

महिला व बच्चे का शव खेत से बरामद भाई ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी03 नवंबरफोटो संख्या- 36 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- घटना स्थल पर जांच करती पुलिस प्रतिनिधिमहेशपुर. थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत पलसा पगला ब्रिज से तकरीबन एक किलोमीटर दूर तरवाड़ी नामक जगह पर खेत से एक महिला व एक बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:13 PM

महिला व बच्चे का शव खेत से बरामद भाई ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी03 नवंबरफोटो संख्या- 36 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- घटना स्थल पर जांच करती पुलिस प्रतिनिधिमहेशपुर. थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत पलसा पगला ब्रिज से तकरीबन एक किलोमीटर दूर तरवाड़ी नामक जगह पर खेत से एक महिला व एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. रद्दीपुर ओपी के सअनि चमरू तिग्गा ने बताया कि चौकीदार द्वारा घटना की खबर मिली. पुलिस ने कच्चू लगे खेत से 35 वर्षीय महिला एवं 3 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान कुमरपुर निवासी उनोती माल तथा उसके बेटे गौतम माल के रूप में की गई है. शव को पोस्टमार्टम हेतु पाकुड़ भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार मृतका उनोती माल के पति सनातन माल की मृत्यु लगभग एक साल पहले हो चुकी है. परंतु मृतका गर्भवती पाई गई है. घटना की खबर मिलते ही डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेम्ब्रम, पुलिस निरीक्षक नरेंद्र पासवान एवं महेशपुर थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साह रद्दीपुर ओपी पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के भाई भाग्य माल द्वारा दिये गये लिखित आवेदन में कहा गया है कि उसकी बहन के साथ कुमरपुर निवासी विशु माल का अनैतिक संबंध था. इसी दौरान मृतका गर्भवती हो गई. शादी करने के लिए विशु माल ने इंकार कर दिया तथा उन दोनों की हत्या की है. डीएसपी, पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी ने शव बरामदगी स्थल का निरीक्षण किया. समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version