????? ?? ???? ????? ??????? ????? ???-????
चुनाव को लेकर सीमाई क्षेत्र होंगे सील-एसपी 03 नवंबरफोटो संख्या- 37 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- सीमाई क्षेत्र का निरीक्षण करते एसपी संवाददाता, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए आरक्षी अधीक्षक अजय लिंडा ने मंगलवार को मुफस्सिल थाना व मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सीमाई क्षेत्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी श्री लिंडा […]
चुनाव को लेकर सीमाई क्षेत्र होंगे सील-एसपी 03 नवंबरफोटो संख्या- 37 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- सीमाई क्षेत्र का निरीक्षण करते एसपी संवाददाता, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए आरक्षी अधीक्षक अजय लिंडा ने मंगलवार को मुफस्सिल थाना व मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सीमाई क्षेत्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी श्री लिंडा ने कुल 16 स्थानों पर चुनाव के पूर्व चेकनाका लगा कर सीमा क्षेत्र को सील किये जाने का निर्देश दिया. एसपी श्री लिंडा ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर पूरी तरह से पैनी नजर रखेगी. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल 6 स्थानों पर चेकनाका लगाया जाना है. इसे लेकर स्थानों का भी चयन कर लिया गया है. एसपी श्री लिंडा ने बताया कि मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा गोपालपुर पथरगढ़ा व एक अन्य स्थान तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर, चांदपुर के पूर्व स्थित पुलिया व कोटालपोखर के समीप अविलंब चेकनाका लगाया जायेगा. मौके पर एसडीपीओ किशोर कौशल, मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा, मालपहाड़ी थाना प्रभारी बी0 के0 सिंह सहित अन्य मौजूद थे.